बॉलीवुड
म्यूजिक और मूवी
चैनल्स के लिए लोकप्रिय
B4U नेटवर्क ने हाल
ही में अपना
एक नया फ़िल्मी
चैनल B4U कड़क लांच
किया हैं, हालाँकि
चैनल की परफॉरमेंस
और
दर्शकों के बीच
इसकी पकड़ इस
कदर बढ़ी है
कि चैनल पिछले
लगातार तीन हफ्तों
से दर्शकों की
पहली पसंद के
रूप में देश
का नंबर वन
फ़िल्मी चैनल बना
हुआ है. दरअसल
B4U कड़क दर्शकों से किये
अपने वादे के
मुताबिक 101 वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर
फिल्मों का प्रसारण
कर रहा है|
जिसमें दर्शकों के लिए
दिलचस्प लोकप्रिय बॉलीवुड और
दक्षिण भारतीय डब फिल्में
पेश की जा
रही है| चैनल
पर सुबह 6 बजे
से लेकर रात
10 बजे तक के
स्लॉट में जबरदस्त
फिल्में देखने को मिलती
है. वहीं B4U नेटवर्क
के एक सूत्र
की मानें तो,
पिछले महीने की
तरह सितम्बर महीना
भी बेहद खास
रहने वाला है,
क्योंकि B4U कड़क इस
बार अपने 8 बजे
के स्लॉट में
एक से बढ़कर
एक फिल्मों का
प्रसारण करने जा
रहा है. दुर्गा
आईपीएस, आजाद देश
का अँधा कानून,
हमजोली, पृथ्वी, फ़तेह, आन,
चोरी मेरा काम,
इश्क़ की आग,
घायल वंस अगेन
और बरसात जैसी
सुपरहिट दक्षिण भारतीय फिल्में
देखने को मिलेंगी.
साल
1994 में आई फिल्म
आज़ाद देश का
अँधा कानून में
साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी
और दिवंगत दिग्गज
अभीनेत्री श्रीदेवी को लीड
रोल में देखा
गया था. फिल्म
की कहानी एक
पाक साफ़ पुलिस
अफसर के इर्द
गिर्द घूमती है.
जिसका भाई एक
ब्लू फिल्म काण्ड
में फंस जाता
है. इसके बाद
संघर्ष की एक
लम्बी कहानी चलती
है. खासबात यह
कि फिल्म में
दक्षिण भारतीय फिल्मों के
उम्दा कॉमेडियन एक्टर
ब्रह्मशंकर को भी उनके
बेहतरीन अंदाज में देखा
जा सकता है.
इसके अलावा सनी
देओल स्टारर फिल्म
घायल वन्स अगेन
की लोकप्रियता किसी
से छिपी नहीं
है. 1990 में आई
फिल्म घायल के
इस सीक्वल में
सनी देओल को
एक बार फिर
उनके दमदार अंदाज
में देखा जा
सकता है. फिल्म
घायल के अंत
में सनी देओल
को जेल हो
जाती है, लेकिन
घायल वंस अगेन
में वह एकबार
फिर नजर आते
हैं. अन्याय और
भ्रष्टाचार के खिलाफ
इस फिल्म में
चार टीनएजर्स वाइल्ड
लाइफ फोटोग्राफी करने
के जाते हैं
लेकिन नेचुरल पिक्चर्स
के साथ उनके
कैमरे में क़त्ल
भी रिकॉर्ड हो
जाता है. क़त्ल
और बच्चों के
बीच सनी देओल
एक बार फिर
दीवार बना खड़े
दिखते हैं.
साल
2004 में अक्षय कुमार, सुनील
सेठी, रवीना टंडन,
शत्रुधन सिन्हा और परेश
रावल जैसे सितारों
से सजी फिल्म
आन को देशभर
के दर्शकों ने
लाजवाब प्यार दिया था.
यह फिल्म कई
दिनों तक सिनेमाघरों
में दर्शकों का
मनोरंजन करते दिखी
थी. इसी तरह पृथ्वी,
फ़तेह, चोरी मेरा
काम, इश्क़ की
आग और बरसात
जैसी फिल्में हर
ऐंगल से दर्शकों
को अपनी ओर
आकर्षित करने का
काम करती है.
एक
अन्य महत्वपूर्ण बात
पर ध्यान दें
तो B4U कड़क खासतौर
पर सिर्फ उन
ही फिल्मों का
प्रसारण करता है
जो पहले कभी
टीवी जगत में
देखने को नहीं
मिली. इन दिनों
साऊथ फिल्मों के
हिंदी डब सिनेमा
का नशा दर्शकों
के सर चढ़कर
बोल रहा है.
दमदार एक्शन, जबरदस्त
कॉमेडी और बेमिसाल
ट्वीट्स से दर्शकों
को बांधे रखने
वाली ज्यादातर साऊथ
की फिल्में लोगों
के जहन में
घर कर चुकी
है. वहीँ टीवी
जगत में ऐसे
बहुत ही कम
चैनल देखने को
मिलते हैं जहाँ
तमिल, तेलुगु, कन्नड़,
मलयालम जैसी दक्षिण
भारतीय भारतीय भाषाओं की
मसालेदार फिल्में एक साथ
देखने को मिले.
बता
दें कि B4U कड़क
पर दिखाई जाने
वाली अधिकांश प्रीमियर
'ऑरिजनल ब्लॉकबस्टर' और 'अवार्ड
विनिंग फिल्म्स' होती है.
पिछले हफ़्तों में
चैनल 553 मिलियन इंप्रेशन के
साथ सबसे बड़े
मार्जिन के तौर
पर उभर कर
आया है. दक्षिण
भारतीय फिल्मों को हिंदी
में डब करने
की अनूठी रणनीति
के परिणामस्वरूप B4U कड़क
ने दर्शकों को
आकर्षित करने वाले
एक अलग अनुभव
से रूबरू कराया
है.