शुभ मंगल ज्यादा सावधान की महूरत में टी-सीरीज के गणपति पंडाल में दिखे आनंद एल राय, भूषण कुमार, आयुष्मान खुर्राना और नीना गुप्ता

शुभ मंगल ज्यादा सावधान की महूरत में टी-सीरीज के गणपति पंडाल में दिखे आनंद एल राय, भूषण कुमार, आयुष्मान खुर्राना और नीना गुप्ता 
 
आयुष्मान खुराना की आगामी फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' की शूटिंग शुरू हो चुकी है.  आज मुंबई में इस फिल्म का मुहुर्त आयोजित किया गया जिसके लिए आनंद एल राय, भूषण कुमार, आयुष्मान खुर्राना और नीना गुप्ता टी-सीरीज के गणपति पंडाल पहुंचे. इस फिल्म का निर्देशन हितेश केवालय करेंगे। 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' आनंद एल रॉय होम बैनर कलर येलो प्रोडक्शन के तहत प्रोड्यूस किया जा रहा है। इस फिल्म में नीना गुप्ता और गजराज राव को भी अहम किरदारों में देखा जाएगा. इससे पहले इन दोनों कलाकारों को आयुष्मान खुराना की बधाई हो फिल्म में उनके मां-बाप के रूप में देखा गया गया था.
शुभ मंगल ज्यादा सावधान की महूरत में टी-सीरीज के गणपति पंडाल में दिखे आनंद एल राय, भूषण कुमार, आयुष्मान खुर्राना और नीना गुप्ता 
 
आयुष्मान खुराना की आगामी फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' की शूटिंग शुरू हो चुकी है.  आज मुंबई में इस फिल्म का मुहुर्त आयोजित किया गया जिसके लिए आनंद एल राय, भूषण कुमार, आयुष्मान खुर्राना और नीना गुप्ता टी-सीरीज के गणपति पंडाल पहुंचे. इस फिल्म का निर्देशन हितेश केवालय करेंगे। 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' आनंद एल रॉय होम बैनर कलर येलो प्रोडक्शन के तहत प्रोड्यूस किया जा रहा है। इस फिल्म में नीना गुप्ता और गजराज राव को भी अहम किरदारों में देखा जाएगा. इससे पहले इन दोनों कलाकारों को आयुष्मान खुराना की बधाई हो फिल्म में उनके मां-बाप के रूप में देखा गया गया था.
«
Next

رسالة أحدث

»
Previous

رسالة أقدم