रति पाण्‍डेय ने सोनी सब के तेनाली रामामें रानी देवयानी के रूप में की एंट्री


सोनी सब के सबसे पसंदीदा ऐतिहासिक काल्‍पनिक शो तेनाली रामाने अपनी दिलचस्‍प कहानी और रामा (कृष्णा भारद्वाज) की अनूठी सूझबूझ और होशियारी से दर्शकों को हमेशा ही प्रभावित किया है। यह शो एक और टि्वस्‍ट लाने वाला है, जोकि निश्चित तौर पर बड़ा ही मनमोहक होगा। काबिल अभिनेत्री रति पाण्‍डेय सोनी सब के तेनाली रामामें एक समझदार और चतुर रानी देवयानी के रूप में एंट्री करने वाली हैं। देवयानी, रामा की बुद्धिमत्‍ता को परखने के लिये आयी है, जिससे यह पता चलेगा कि वह सचमुच रामा ही है या कोई ढोंगी। 

रामा के रूप में विजयनगर में प्रवेश करने वाले, भास्‍कर (कृष्‍णा भारद्वाज) ने पहले भी सबको चौंकाया है और अब बस उसका राज खुलने ही वाला है। कैकला (विश्‍वजीत प्रधान) ने सच का पता लगाने का जिम्‍मा उठाया है और इसलिये उसने जामवधगढ़ की बेहद बुद्धिमान रानी देवयानी को उसके उद्देश्‍य को पूरा करने में मदद करने के लिये आमंत्रित किया है। कैकला उस ढोंगी की सच्‍चाई सबके सामने लाना चाहता है। रामा के खिलाफ षड्यंत्र रच रहा, कैकला यह दिखाता है कि विजयनगर को जामवधगढ़ से खतरा है। यह जानते हुए कि कोई भी रानी देवयानी को बुद्धिमानी और सूझबूझ के मुकाबले में हरा नहीं सकता, इससे बचने का एकमात्र तरीका है रामा को वापस विजयनगर में बुलाया जाये और बुद्धिमानी के इस मुकबाले में रानी को मात दी जाये।

क्‍या भास्‍कर, देवयानी को हराने के लिये अपने पिता की बुद्धिमानी और सूझबूझ की बराबरी कर पायेगा और अपने राज को राज रख पायेगा?

देवयानी की अपनी भूमिका के बारे में बताते हुए, रति पाण्‍डेय ने कहा, ‘’मैंने पहले जिस तरह का किरदार निभाया है, रानी का यह किरदार उससे अलग है। देवयानी एक चालाक रानी है, वह तेनाली रामा की तरह बुद्धिमान, चतुर और तीक्ष्‍ण बुद्धि वाली है। उसका मानना है कि वह अपने सैनिकों का खून बहाये बिना अपनी बुद्धिमानी और होशियारी से युद्ध जीत सकती है। जब रामा से उसका आमना-सामना होगा यह निश्चित रूप से दर्शकों को देखने के लिये बाध्‍य करेगी, इस दौरान वह अपने सवालों तथा पहेलियों से अपनी बुद्धिमानी का परिचय देगी। यदि वह अपनी बुद्धिमानी और चतुराई से सारे सवालों के जवाब देने में सफल रहा है, तो वह विजयनगर का विश्‍वास जीत लेगा।‘’

देखते रहिये, ‘तेनाली रामासोमवार से शुक्रवार, शाम 7.30 बजे केवल सोनी सब पर

रति पाण्‍डेय ने सोनी सब के तेनाली रामामें रानी देवयानी के रूप में की एंट्री


सोनी सब के सबसे पसंदीदा ऐतिहासिक काल्‍पनिक शो तेनाली रामाने अपनी दिलचस्‍प कहानी और रामा (कृष्णा भारद्वाज) की अनूठी सूझबूझ और होशियारी से दर्शकों को हमेशा ही प्रभावित किया है। यह शो एक और टि्वस्‍ट लाने वाला है, जोकि निश्चित तौर पर बड़ा ही मनमोहक होगा। काबिल अभिनेत्री रति पाण्‍डेय सोनी सब के तेनाली रामामें एक समझदार और चतुर रानी देवयानी के रूप में एंट्री करने वाली हैं। देवयानी, रामा की बुद्धिमत्‍ता को परखने के लिये आयी है, जिससे यह पता चलेगा कि वह सचमुच रामा ही है या कोई ढोंगी। 

रामा के रूप में विजयनगर में प्रवेश करने वाले, भास्‍कर (कृष्‍णा भारद्वाज) ने पहले भी सबको चौंकाया है और अब बस उसका राज खुलने ही वाला है। कैकला (विश्‍वजीत प्रधान) ने सच का पता लगाने का जिम्‍मा उठाया है और इसलिये उसने जामवधगढ़ की बेहद बुद्धिमान रानी देवयानी को उसके उद्देश्‍य को पूरा करने में मदद करने के लिये आमंत्रित किया है। कैकला उस ढोंगी की सच्‍चाई सबके सामने लाना चाहता है। रामा के खिलाफ षड्यंत्र रच रहा, कैकला यह दिखाता है कि विजयनगर को जामवधगढ़ से खतरा है। यह जानते हुए कि कोई भी रानी देवयानी को बुद्धिमानी और सूझबूझ के मुकाबले में हरा नहीं सकता, इससे बचने का एकमात्र तरीका है रामा को वापस विजयनगर में बुलाया जाये और बुद्धिमानी के इस मुकबाले में रानी को मात दी जाये।

क्‍या भास्‍कर, देवयानी को हराने के लिये अपने पिता की बुद्धिमानी और सूझबूझ की बराबरी कर पायेगा और अपने राज को राज रख पायेगा?

देवयानी की अपनी भूमिका के बारे में बताते हुए, रति पाण्‍डेय ने कहा, ‘’मैंने पहले जिस तरह का किरदार निभाया है, रानी का यह किरदार उससे अलग है। देवयानी एक चालाक रानी है, वह तेनाली रामा की तरह बुद्धिमान, चतुर और तीक्ष्‍ण बुद्धि वाली है। उसका मानना है कि वह अपने सैनिकों का खून बहाये बिना अपनी बुद्धिमानी और होशियारी से युद्ध जीत सकती है। जब रामा से उसका आमना-सामना होगा यह निश्चित रूप से दर्शकों को देखने के लिये बाध्‍य करेगी, इस दौरान वह अपने सवालों तथा पहेलियों से अपनी बुद्धिमानी का परिचय देगी। यदि वह अपनी बुद्धिमानी और चतुराई से सारे सवालों के जवाब देने में सफल रहा है, तो वह विजयनगर का विश्‍वास जीत लेगा।‘’

देखते रहिये, ‘तेनाली रामासोमवार से शुक्रवार, शाम 7.30 बजे केवल सोनी सब पर
«
Next

رسالة أحدث

»
Previous

رسالة أقدم