एकल महिला ग्राम संगठन की कार्यशाला, केंद्रीय प्रतिनिधि एवं संभाग अध्यक्ष श्रीमती सुषमा जी चौधरी के नेतृत्व में ,सीतादेवी जाजू छात्रावास पर आयोजित की गई। इस कार्यशाला में जबलपुर ,डिंडोरी (महाकौशल) नागपुर ,बुरहानपुर, होशंगाबाद ,कसरावद, बड़वानी, ग्वालियर, खरगोन, भोपाल , बीना ,खंडवा ,शिवपुरी, आदि नगर अंचल एवं संच से २५ बहनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई ।इंदौर संभाग, तथा भाग की सभी पदाधिकारी बहनों और भाई भी अच्छी संख्या में आए। ५० से ज्यादा बहनों ने कार्य शाला के उद्देश्य को समझा।हमारा उद्देश्य, ग्राम के सर्वांगीण विकास के लिए, अंचल एवं संच में महिला समितियों को ,सशक्त करना तथा उनके द्वारा ग्राम विकास के लिए मिलजुल कर,तन मन धन से प्रयास करना है।इस तरह की कार्यशाला भविष्य में भी करते रहना है ताकि हम सब गांव गांव तक पहुंच सके।संगठन मंत्री श्रीमती गिताजी मूंदड़ा एवं डॉ.बी.डी सिंगल का पूर्ण मार्ग दर्शन मिला सभी पदाधिकारी बहनों के सहयोग से कार्यशाला सफल हुई|
एकल महिला ग्राम संगठन की कार्यशाला, केंद्रीय प्रतिनिधि एवं संभाग अध्यक्ष श्रीमती सुषमा जी चौधरी के नेतृत्व में ,सीतादेवी जाजू छात्रावास पर आयोजित की गई। इस कार्यशाला में जबलपुर ,डिंडोरी (महाकौशल) नागपुर ,बुरहानपुर, होशंगाबाद ,कसरावद, बड़वानी, ग्वालियर, खरगोन, भोपाल , बीना ,खंडवा ,शिवपुरी, आदि नगर अंचल एवं संच से २५ बहनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई ।इंदौर संभाग, तथा भाग की सभी पदाधिकारी बहनों और भाई भी अच्छी संख्या में आए। ५० से ज्यादा बहनों ने कार्य शाला के उद्देश्य को समझा।हमारा उद्देश्य, ग्राम के सर्वांगीण विकास के लिए, अंचल एवं संच में महिला समितियों को ,सशक्त करना तथा उनके द्वारा ग्राम विकास के लिए मिलजुल कर,तन मन धन से प्रयास करना है।इस तरह की कार्यशाला भविष्य में भी करते रहना है ताकि हम सब गांव गांव तक पहुंच सके।संगठन मंत्री श्रीमती गिताजी मूंदड़ा एवं डॉ.बी.डी सिंगल का पूर्ण मार्ग दर्शन मिला सभी पदाधिकारी बहनों के सहयोग से कार्यशाला सफल हुई|
Tagged with: