'मुस्कान' शो में क्या मालिक के बिछाए जाल से होगी रौनक की मौत ?
स्टार भारत के बेहतरीन शो 'मुस्कान' में दर्शकों को जल्द ही एक बड़ा
बदलाव देखने को मिलने वाला है, जिसमें मुस्कान (यशा रुघानी) एक नई जर्नी पर चल पड़ी
हैं। ऐसे उनका सामना गांव के दो गद्दावरव्यक्ति मालिक और हुकुम से होता है। जहाँ
रौनक यहाँ अपनी मुस्कान को बचाने पहुंचे हैं जबकि मालिक ने रौनक को मारने की योजना
बनाई है।
शो के करेंट ट्रैक में इस वक्त मुस्कान विधानगढ़ और नंदी गांव पहुंची
हैं। हरियाणा के इस गांव में बहुत कम महिलायें हैं। इसलिए अबमुस्कान को पाने के
लिए पूरा गांव ताक में लग जाता है। जबकि कुश्ती जीतकर मालिक ने मुस्कान को अपने
नाम कर लिया है। ऐसे में रौनक ने मालिक के घर में मुस्कान को बचाने के लिए दस्तक
लेली है। जबकि मालिक को रौनक की असलियत पता लग जाती है।
इससे पहले की रौनक अपनी मुस्कान को लेकर विधानगढ़ गांव से भाग पायें।
मालिक को रौनक की सच्चाई पता लग गई है और उन्होंने रौनक को मारने की पूरी प्लैनिंग
बना ली है। अब देखना है की क्या मुस्कान अपने पति रौनक को बचा पाएगी? क्या रौनक की
मौत हो जाएगी? क्या मुस्कान कभी भी मालिक के चंगुल से नहीं निकल पाएंगी ?
जानने के लिए देखिये 'मुस्कान' शो सोमवार से शनिवार रात 9.30 बजे सिर्फ स्टार भारत पर।