मैं ज़मा हबीब सर की शुक्रगुज़ार हूँ कि उन्होंने मुझे निमकी विधायक में
काम करने का मौका दिया – भूमिका गुरंग
निमकी नाम ने मुझे एक नई पहचान दी है। जब
कभी मैं मॉल घूमने जाती हूँ तो लोग यह कहते हैं देखो वह निमकी जा रही है जो सुनकर मुझे
बहुत ख़ुशी होती है। इसलिए कहा जाता है बड़ों की दिखाई राह हमेशा सही और सच्ची होती
है। मैं ज़मा सर का खूब सम्मान करती हूँ और मैं उनकी शुक्रगुजार हूँ की उन्होंने
मुझे अपने साथ काम करने का मौका दिया। इसलिए इस टीचर्स डे पर मेरे लिए उनसे बेहतर गुरु
कोई नहीं हो सकता है।ऐसे में यह तो तय है भूमिका गुरंग के
एक्टिंग के गुरु तो ज़मा हबीब सर ही हैं। देखते रहिए निमकी विधायक
हर सोमवार से शनिवार रात 8.30 बजे सिर्फ स्टार भारत पर।