पारस अरोड़ा ने &TV के ‘लाल इश्क’ के माध्यम से जंगल बचाने का संकल्प लिया

हाल के दिनों में टेलीविजन शोज़ ने उन संदेशों को पहुंचाने के कई सारे रास्ते खोल दिये हैं जोकि दर्शकों के लिये अहम हैं। इस बात को मानते हुए कि यह दर्शकों तक पहुंचने का बहुत ही महत्वपूर्ण माध्यम है, मेकर्स उनसे संबंधित ऐसे ही विषयों को चुन रहे हैं और अपने कंटेंट के माध्यम से उन तक संदेश पहुंचा रहे हैं। हाल के जंगल बचाओ कार्यक्रम, जोकि मुंबई में बड़े पैमाने पर प्राकृतिक अंग को नष्ट करने के बाद शुरू किया गया था, साथ ही इस कार्यक्रम को लेकर जागरूकता फैलाने की दिशा में भी कदम बढ़ाया है। इंसानों द्वारा की जाने वाली क्रूरता की वजह से प्रकृति मां को होने वाले अलग-अलग तरह के खतरों को &TV के फंतासी-हाॅरर शो ‘लाल इश्क’ के हाल के एपिसोड में दर्शाया जा रहा है।
यह जंगल की रक्षा और धरती के प्राकृतिक स्थानों को बचाने की दिशा में लिया जाने वाला संकल्प है। इस संकल्प को अपना समर्थन दे रहे हैंः टेलीविजन एक्टर पारस अरोड़ा। इन्होंने टेलीविजन के अलग-अलग जोनर के शोज़ में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभायी हैं और वह अपने किरदार के माध्यम से एक प्रभावी कहानी पहुंचाना चाहते हैं। बचपन से ही पारस इस महानगर में रह रहे हैं और हाल में उनके होम टाऊन में जंगल को नष्ट किये जाने की घटना से बहुत ही आहत हैं। समाज को एक दमदार संदेश देने की इच्छा होने के कारण पारस ने इस शो में यह किरदार चुना।
‘‘इंसान काफी लंबे समय से प्रकृति को नुकसान पहुंचा रहे हैं, ऐसी स्थिति में मेरा पूरा विश्वास है कि इस तरह का व्यवहार धरती पर रहने वाले हम सभी के लिये बेहद खतरनाक साबित होने वाला है। ‘लाल इश्क’ में मेरा किरदार इसी स्थिति को दर्शाता है, जहां उसे अपने आस-पास पेड़ों को बर्बाद करने के लिये प्रकृति का दंड झेलना पड़ता है। उसे इस बारे में पता नहीं होता है कि यह तबाही उसके लिये ही जानलेवा साबित होगी। शहर में हाल के प्रकृति संरक्षण मुहिम के साथ, मेरा मानना है कि यह एपिसोड बिलकुल सही समय पर आया और मुझे उम्मीद है कि यह प्रकृति मां के प्रति दर्शकों के नजरिये को बदल देगा। मुझे उम्मीद है कि अपने शो के माध्यम से हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचेंगे और उनका ध्यान खींच पायेंगे।’’ जंगलों कटाई के गंभीर मुद्दे को पेश कर रहा ‘लाल इश्क’ एक जानकारी देने को तैयार है, साथ ही अपने दर्शकों का मनोरंजन करने के लिये।

देखिये, ‘लाल इश्क’ हर शनिवार और रविवार, रात 9 बजे और 10 बजे &TV पर।





पारस अरोड़ा ने &TV के ‘लाल इश्क’ के माध्यम से जंगल बचाने का संकल्प लिया

हाल के दिनों में टेलीविजन शोज़ ने उन संदेशों को पहुंचाने के कई सारे रास्ते खोल दिये हैं जोकि दर्शकों के लिये अहम हैं। इस बात को मानते हुए कि यह दर्शकों तक पहुंचने का बहुत ही महत्वपूर्ण माध्यम है, मेकर्स उनसे संबंधित ऐसे ही विषयों को चुन रहे हैं और अपने कंटेंट के माध्यम से उन तक संदेश पहुंचा रहे हैं। हाल के जंगल बचाओ कार्यक्रम, जोकि मुंबई में बड़े पैमाने पर प्राकृतिक अंग को नष्ट करने के बाद शुरू किया गया था, साथ ही इस कार्यक्रम को लेकर जागरूकता फैलाने की दिशा में भी कदम बढ़ाया है। इंसानों द्वारा की जाने वाली क्रूरता की वजह से प्रकृति मां को होने वाले अलग-अलग तरह के खतरों को &TV के फंतासी-हाॅरर शो ‘लाल इश्क’ के हाल के एपिसोड में दर्शाया जा रहा है।
यह जंगल की रक्षा और धरती के प्राकृतिक स्थानों को बचाने की दिशा में लिया जाने वाला संकल्प है। इस संकल्प को अपना समर्थन दे रहे हैंः टेलीविजन एक्टर पारस अरोड़ा। इन्होंने टेलीविजन के अलग-अलग जोनर के शोज़ में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभायी हैं और वह अपने किरदार के माध्यम से एक प्रभावी कहानी पहुंचाना चाहते हैं। बचपन से ही पारस इस महानगर में रह रहे हैं और हाल में उनके होम टाऊन में जंगल को नष्ट किये जाने की घटना से बहुत ही आहत हैं। समाज को एक दमदार संदेश देने की इच्छा होने के कारण पारस ने इस शो में यह किरदार चुना।
‘‘इंसान काफी लंबे समय से प्रकृति को नुकसान पहुंचा रहे हैं, ऐसी स्थिति में मेरा पूरा विश्वास है कि इस तरह का व्यवहार धरती पर रहने वाले हम सभी के लिये बेहद खतरनाक साबित होने वाला है। ‘लाल इश्क’ में मेरा किरदार इसी स्थिति को दर्शाता है, जहां उसे अपने आस-पास पेड़ों को बर्बाद करने के लिये प्रकृति का दंड झेलना पड़ता है। उसे इस बारे में पता नहीं होता है कि यह तबाही उसके लिये ही जानलेवा साबित होगी। शहर में हाल के प्रकृति संरक्षण मुहिम के साथ, मेरा मानना है कि यह एपिसोड बिलकुल सही समय पर आया और मुझे उम्मीद है कि यह प्रकृति मां के प्रति दर्शकों के नजरिये को बदल देगा। मुझे उम्मीद है कि अपने शो के माध्यम से हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचेंगे और उनका ध्यान खींच पायेंगे।’’ जंगलों कटाई के गंभीर मुद्दे को पेश कर रहा ‘लाल इश्क’ एक जानकारी देने को तैयार है, साथ ही अपने दर्शकों का मनोरंजन करने के लिये।

देखिये, ‘लाल इश्क’ हर शनिवार और रविवार, रात 9 बजे और 10 बजे &TV पर।





«
Next

Newer Post

»
Previous

Older Post